प्रयागराज में महाकुंभ मेला के चलते हर विभाग ने श्रध्दालुओं और पर्यटकों के जरूरतों और आकर्षण को ध्यान रखते हुए मेले के अंदर भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। चाहे हम बात करे रेलवे विभाग की या दूरसंचार की, वन और वन्य जीव विभाग की, हर विभाग ने अपनी कमरकश रखी है.

अगर हम बात करें वन और वन्य जीव विभाग की, तो यहां पर विदेशी पर्यटकों ,स्टूडेंट्स, स्थानीय पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित करने की पूरी तैयारी की है। जिसके अन्तर्गत विभाग की तरफ से एक प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसके माध्यम से लोगों को प्रकृति की धरोहर वन्य जीवों और वनस्पतियों के महत्व और संरक्षण के बारे में बताया गया है ।
वन्य जीवो और वनस्पतियों को सीधे तौर पर देवी और देवताओं से जोड़ा गया है और उनकी विशेषताओं का उल्लेख किया गया है।

मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है, जिसके अंतर्गत कई तरह के जानवरों और वनस्पतियों के मनमोहक दृश्य भी बनाए गए है। जानकारी के लिए बनाया गया है, ऑटोमैटिक यंत्र जिसके माध्यम से आप मात्र एक क्लिक से ये जान सकते है कि कौन सा जानवर कहां-कहां और कब-कब पाया जाता है!