मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ के द्वारा उन पर लगाए जा रहे हैं भूमि संबंधी आरोपों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है उन्होंने कहा कि यह उनकी 300 साल पुरानी संपत्तियां है और जवाब तो उन्हें देना चाहिए जो नए-नए महाराज बने हैं साथ ही कहा कि अगर मैं एक असाधारण परिवार में पैदा हुआ हूं तो क्या यह मेरी गलती है आपको बताते चलें कि कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे और कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद उन्हें बिकाऊ और गद्दार बता रहे हैं
ग्वालियर चंबल संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया की काफी अच्छी पैठ है और इसी का नतीजा था कि उनका मात्र साथ देने के लिए कई विधायकों ने अपनी कुर्सी छोड़ दी थी ऐसे में कांग्रेस उन पर आरोप लगाकर कहीं ना कहीं इसमें राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही रही है बहरहाल इन सारे आरोपों प्रत्यारोपो के बाद आखिरी फैसला जनता को लेना है और जिसका परिणाम 10 नवंबर को सबके सामने होगा।।