“ज़िक्र जब क़यामत का होता है, तेरे जलवों की बात होती है।
तुम जो चाहो तो दिन होता है, तुम जो चाहो तो रात होती है॥”
मशहूर बॉलीवुड कलाकार आशुतोष राणा ने इन लाइनों को लिखते हुए अपने प्रशंसकों को एक सन्देश दिया है। आशुतोष राणा जल्द ही अपनी एक नयी फ़िल्म लेकर आ रहे है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से आशुतोष राणा ने जानकारी दी है कि होली से ठीक पहले उनकी एक फ़िल्म आ रही है। लम्बे समय से फ़िल्म, टीवी, रेडियो, समाचार पत्र पत्रिकाओं व किताबों पर अपना परचम लहराने वाले आशुतोष राणा की पहली बार OTT प्लेटफार्म पर कोई भी नयी फ़िल्म रिलीज़ होगी । 26 मार्च को उनकी आने वाली फ़िल्म “पगलैट” नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है ।
आशुतोष राणा ने कहा सौभाग्यशाली हूँ
ये पहला अवसर है जब आशुतोष राणा की कोई भी फ़िल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है। उनकी आने वाली फ़िल्म पगलैट जो कि 26 मार्च को OTT प्लेटफार्म नेटफ़्लिक्स पर आ रही है। इसकी जानकारी खुद अपने प्रशंसकों का सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करते हुए आशुतोष राणा ने लिखा है कि “मैं उन सौभाग्यशाली अभिनेताओं में से एक हूँ जिसे फ़िल्म, टीवी, रेडियो, समाचार पत्र पत्रिकाओं व किताबों के माध्यम से जीवन के विभिन्न रंगों को व्यक्त करने का अवसर प्राप्त हुआ, एक OTT प्लैट्फ़ॉर्म रह गया था तो परमपूज्य गुरुदेव की कृपा से उसकी शुरूवात भी ‘पगलैट’ फ़िल्म के माध्यम से हो रही है #पगलैट की स्ट्रीमिंग 26 मार्च को Netflix पर होगी।”
पोस्टर में दो G के बीच मिला है स्थान
साथ ही आशुतोष राणा ने आगे भी लिखा कि “G फ़ॉर गुरु भी होता है और G फ़ॉर गॉड भी होता है, भारतीय दर्शन में गुरु को गॉड का व गॉड को गुरु का मिरर रेफ़्लेक्शन माना जाता है। यह एक सुखद संयोग ही है कि इस पोस्टर पर मेरे चित्र को इन दो ‘G’ के बीच स्थान मिला है। जब गुरु और गॉड का आशीर्वाद उनकी दया दृष्टि है तब मुझे इस बात का भी पूर्ण विश्वास है की आप स्नेही मित्रों, सुधिजनों, शुभचिंतकों, प्रशंसकों के चित्त में भी हम कलाकारों की कला को स्थान अवश्य मिलेगा”।
बताते चले की 26 मार्च को आ रही आशुतोष राणा की फ़िल्म पगलैट का निर्माण सीखिया फ़िल्मस और बालाजी मोशन पिक्चर ने मिलकर किया है। इसके निर्देशक “उमेश “हैं।यह जानकारी भी आशुतोष राणा ने ही अपने पोस्ट पर ही दी है।