अयोध्या-: डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा जारी है। ऐसे में परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए परीक्षा नियंत्रक के माध्यम से परीक्षा केंद्रों के लगातार निरीक्षण किये जा रहे है। जिसमे केंद्रों पर परीक्षा की शुचिता के साथ साथ कोविड प्रोटोकॉल की जाँच भी की जा रही है।
परीक्षा की शुचिता और कोविड प्रोटोकॉल का लिया जायज़ा
परीक्षा के चौथे दिन 25 जुलाई, 2021 को परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने प्रथम पाली की परीक्षा में कई केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया। जिसमें देव इन्द्रावती महाविद्यालय कटेहरी, जे0डी0 जे0बी0 महाविद्यालय, अम्बेडकनगर तथा महिला महाविद्यालय गद्दोपुर, रामबली नेशनल पी0जी0 कालेज, गोसाइंगज एवं आशा भगवान बख्स सिंह पूराबाजार, अयोध्या का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सभी केन्द्रों को परीक्षा नियंत्रक ने निर्देश भी दिया कि परीक्षा की शुचिता बनाये रखे एवं कोविड प्रोटोकाॅल के अनुपालन में परीक्षा सम्पन्न कराये।
सीसीटीवी की भी की निगरानी
इस दौरान परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा कक्ष में छात्रों से संवाद किया एवं सीसीटीवी कैमरे के संचालन की भी जाँच की।इस दौरान कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाये गये। अवध विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुचिता के साथ सीसीटीवी की निगरानी भी की जा रही है।
योगी का अयोध्या दौरा, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों का लिया जायज़ा
चौथे दिन की मुख्य परीक्षा में स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष की प्रथम पाली में 23 हजार 192 एवं द्वितीय पाली में 21 हजार 605 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि प्रथम पाली में 638 और द्वितीय पाली में 493 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कुल मिलाकर 44 हजार 797 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1131 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों को राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए कहा गया।