अयोध्या:- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी धनन्जय अधिवर्षिता आयु प्राप्त कर सेवा निवृत्त हुए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रथम परिनियमावली की धारा 2.03 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए 31 जुलाई, 2021 दिन शनिवार को विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 चयन कुमार मिश्र को विश्वविद्यालय का वित्त अधिकारी बनाया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्णकालिक वित्त अधिकारी नियुक्त किए जाने या अग्रिम आदेश तक वित्त अधिकारी के पद पर प्रो0 मिश्र बने रहेंगे।
गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो0 चयन कुमार मिश्र वर्तमान समय में विज्ञान संकायाध्यक्ष है। इसके पूर्व विभाग के विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता छात्र-कल्याण, अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद, वार्डन परिसर छात्रावास, मुख्य परीक्षा के सचल दल के समन्वयक के पद पर कार्य कर चुके है। इसके अतिरिक्त प्रो0 मिश्र विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद, अध्ययन बोर्ड के सदस्य भी रहे है। शैक्षणिक गतिविधियों के तहत हंगरी, इटली, चाइना एवं लक्जमबर्ग की विदेश यात्राएं भी कर चुके है।
विश्व विद्यालय के कुलपति भी रहे मौजूद
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि वित्त अधिकारी धनन्जय सिंह ने 16 जून, 2020 को कार्यभार ग्रहण किया था। 31 जुलाई, 2021 को अधिवर्षिता आयु प्राप्त करने के उपरांत सेवानिवृत्त हो गये है। उनके सम्मान में विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में कोविड-19 के अनुपालन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, मो0 साहिल सहित शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे। समारोह में वित्त अधिकारी धनन्जय सिंह के विश्वविद्यालय के हित में किए कार्य को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की गई।