बंगाल : आगामी विधासभा चुनाव 2021, पांच राज्यों में होने वाला है । शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवरों की सूची जारी कर दी है। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने 291 उममीदवारों की लिस्ट जारी की है। टीएमसी ने 50 महिला उम्मीवारों को टिकट दिया है, 42 मुसलमानो को, 79 एससी , और 17 सीटें एसटी को दी गई है।
टीएमसी ने 28 विधायकों का टिकट भी कटा है। टीएमसी ने लिस्ट करने से पहले टीएमसी की एहम बैठक हुई , जिसमे ममता बनर्जी के दस साल पुराने काम काज , विवाद खत्म करने , और लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन ना करने वाले मुद्दों पर जनता से संपर्क बढ़ाने को कहा गया है। ममता बनर्जी ने अपनी परंपागत सीट छोड़ी है और नंदीग्राम से विधान सभा का चुनाव लड़ने का ऎलान किया है। ममता बनर्जी शुभेंदु आधिकारी (बीजेपी) के सामने चुनाव में खड़ी हो सकती हैं। ममता बनर्जी शिवरात्रि के दिन अपना नामांकन भर सकती हैं। ममता का ये कदम हिन्दू विरोधी छवि से जुड़े आरोपों के जवाब स्वरूप देखा जा रहा है।