अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में भारत की शानदार जीत हुई है। भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत के शतक की बदौलत भारत ने ये मुकाबला जीता है। भारत ने यह सीरीज जीत कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल मैच में भारत न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खेलेगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन था। इंग्लैंड को एक पारी और 25 रनों से हरा कर इंडिया ने 3-1 से जीत हासिल की है
इंडिया की ये जीत कई मायनों में ख़ास है
आईसीसी की यह सीरीज जीत कर इंडिया ने टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। विराट कोहली की बतौर कप्तानी में ये टेस्ट सीरीज की 23 वीं जीत है। आज का मैच भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल की यह पहली अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट सीरीज थी। इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे मैच में अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच-पांच विकेट लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। यह मैच 18 जून से 22 जून 2021 तक इंग्लैण्ड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। इंग्लैण्ड को टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब अंतर्राष्ट्रीय टी20 सीरीज में एक दूसरे का सामना करेंगी। पहला टी20 मैच 12 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2009-2010 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को जीत दिलाई थी।