अयोध्या :- प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी पर है । सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए एक नई रणनीति बनाई है। दरअसल बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन कर रही है। जिसके माध्यम से वह ब्राह्मण वोट बैंक को अपनी और आकर्षित करने और उन्हें लुभाने का प्रयत्न कर रही है जिसकी शुरुआत 23 तारीख को राम नगरी अयोध्या के की जा रही है।
अयोध्या में कल्याण सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुरू हुआ हवन पूजन
ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन रामनगरी से हो रहा है इसलिए इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं ।दरअसल भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर के निर्माण को लेकर जनता के सामने जा रही है और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लगातार अपने बयानों में राम मंदिर का जिक्र भी करते रहते हैं, ऐसे में बसपा ने भी ट्रम्ककार्ड खेलकर इसकी शुरुआत अयोध्या से की है।
तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे पूर्व मंत्री नकुल दुबे
ब्राह्मण सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे बसपा नेता व पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को लेकर कार्य करती है। बीते साढ़े 4 वर्षों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम जनता के ऊपर बहुत ही अन्याय और अत्याचार किया है ।इसलिए बसपा कार्यकर्ता बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर लगातार जनता के सामने उन पर हुए अत्याचारों को लेकर उनसे संवाद करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्राह्मण वर्ग भी इस सरकार में काफी वंचित रहा है उसके साथ भी काफी ज्यादा अन्याय और अत्याचार हुए हैं। इसलिए हम उन सभी की लड़ाई लड़ेंगे जिनके साथ सरकार ने अत्याचार और अन्याय किया है।
बहुजन समाज पार्टी उन पर नजर रखे हुए हैं और इस सम्मेलन के माध्यम से उनकी आवाज उठाएंगी।पार्टी के ऊपर लग रहे जातिगत आरोपों का जवाब देते हुए नकुल दुबे ने कहा कि भले ही हमारी पार्टी के ऊपर लोग आरोप लग रहे हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर कार्य करती है और हमेशा कार्य करती रहेगी।