लखनऊ: प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज का काम तेजी से चल रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नौ मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया गया था। अब इन सभी मेडिकल कॉलेज में तेजी से छात्रों को दाखिला मिलेगा और पढ़ाई लिखाई शुरू हो जाएगी।
इन सबके बीच इन मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों की बंपर भर्ती निकलने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार इसके लिए जल्द ही सूचना जारी करेगी भर्ती की संख्या 3000 से अधिक हो सकती है। जिसकी जानकारी आने वाले कुछ दिनों के अंदर ही साझा की जाएगी और पूरी प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जाएगा। सभी नौ मेडिकल कॉलेज को इस मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है।
चुनावी वर्ष होने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी से जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है। इसी क्रम में 9 मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया भी महत्वपूर्ण होने वाली है।