दिल्ली-: देश की राजनीति अपने आप में एक ऐसा जटिल विषय है, जिसे समझने के लिए आपको हमेशा आंख और कान खुले रखने होते हैं. मौजूदा समय में पंजाब की राजनीति काफी दिलचस्प होती दिखाई दे रही है. नवजोत सिंह सिद्धू की अनौपचारिक बगावत कांग्रेस पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकती है.
आप की तारीफ
दरअसल मामला तब और बिगड़ता दिखाई दिया, जब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की रणनीतियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षी आम आदमी पार्टी ने हमेशा मेरे विचार और काम की सोच को साकार किया है, जिसमें उन्होंने नशा, किसान, भ्रष्टाचार, बिजली की समस्या जैसे मुद्दों का उदाहरण दिया. अपने ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं.
इसी वीडियो के बाद मची हलचल
सिद्धू ने जैसे ही आम आदमी पार्टी की तारीफ में ट्वीट किया तुरंत मामला बिगड़ गया. माहौल ऐसा हो गया कि पंजाब कांग्रेस दो धड़ में बंटती दिखाई दी. हालांकि अभी इसका कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. बीते दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात की. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच रिस्ते सुलझने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी बीच अब नए ट्वीट ने और आग में घी डालने का काम किया है. अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का चेहरा सिद्धू हो सकते हैं. हालांकि इसका भी कोई पुख्ता सबूत अभी नहीं मिला है.