लखनऊ: राजनीति में दो तरह के लोग आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। पहला जिनके बारे में लोग चर्चा कर रहे हैं, दूसरा जिनके बारे में लोग ज्यादा चर्चा कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ में भी बीते दिनों थप्पड़ गर्ल वायरल हुई थी, जिसने चौराहे पर एक कैब ड्राइवर को 22 थप्पड़ मारे थे। इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कैब ड्राइवर सआदत अली के समर्थन में भारी संख्या में लोग आ गए और उन्होंने आवाज उठाई। जिस में न्याय दिलाने की बात कही गई बाद में मीडिया की तरफ से भी उनको खूब समर्थन मिला। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है, 22 थप्पड़ खाने वाले सआदत अली राजनीति में एंट्री ले चुके हैं। शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया है। उनका कहना है कि पुरुषों की लड़ाई लड़ने में सआदत अली काफी मददगार साबित होंगे।
इस पर खुशी जाहिर करते हुए सआदत अली ने कहा कि वह देश के पुरुषों की आवाज उठाने का काम करेंगे। कई ऐसे पुरुषों जो महिलाओं द्वारा प्रताड़ित हैं और उनकी आवाज कोई नहीं उठा रहा है। ऐसे में यह विषय भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।