अयोध्या:- प्रयागराज हाईवे पर थाना पूराकलंदर के डाभासेमर के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक लोग की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए।बताया जा रहा है कि सफारी गाड़ी पर ये लोग बर्थडे पार्टी मना रहे थे। जिस दौरान गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई।जिसके बाद गाड़ी नाई की दुकान से टकराते हुए पेड़ से जा टकराई जिसमे एक की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए।
नाई की दुकान पर बैठें तीन अन्य भी घायल
हादसे में सफारी सवार मोहन तिवारी की मौत हो गई जबकि सफारी पर सवार 5 अन्य लोग घायल हो गए । वहीं नाई की दुकान पर बैठे तीन अन्य लोग भी दुर्घटना की वजह से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं जिलाअस्पताल अयोध्या के CMS ने बताया कि दो लोगो को गंभीर अवस्था मे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ भेज दिया गया है जबकि चार अन्य का इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा है।जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है।