दिल्ली: लोग शुद्ध हवा में सांस लें, यही सबसे सामान्य जरूरत होती है लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में यह भी संभव नहीं है। वायु प्रदूषण के चलते स्थिति काफी खराब हो गई है। लगातार यहां हवा का स्तर गिरता जा रहा है और इससे आम लोगों की जिंदगी काफी प्रभावित हो रही है।
रविवार को भी आंकड़े काफी डराने वाले सामने आए। कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स निर्धारित मानक से काफी ऊपर मिला। राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 386 रहा। दीपावली के बाद से माहौल और गड़बड़ हो गया है। लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5 दिनों तक इस थी। ऐसे ही रहने वाली है हवा की गुणवत्ता में सुधार बारिश या हवा की रफ्तार तेज बढ़ने से ही हो सकेगा लेकिन ऐसी स्थिति अभी आने वाले कुछ दिन नहीं दिखाई दे रही है।
बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली के लोग निर्धारित मानक से साढ़े 4 गुना ज्यादा प्रदूषित हवा में रह रहे हैं। ऐसे में उनकी जिंदगी गैस चेंबर जैसी हो गई है। इस आफत वाली स्थिति में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा लगातार बैठक की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया। हर वर्ष इन्हीं दिनों में ऐसा माहौल दिखाई देता है। जिसके बाद दीपावली के पटाखे, पराली जैसे मामले सामने दिखाई देते हैं और इन पर ही वायु प्रदूषण का आरोप लगाया जाता है। हालांकि स्थिति इससे और गंभीर है और इस पर सरकार को भी उचित कदम उठाना चाहिए।