पंचायत की पड़ताल
बस्ती जिले की कौड़ीकोल ग्रामपंचायत में विगत 12 वर्षों से ग्राम प्रधान की भूमिका निभा रहे महेंद्र चौधरी अपने क्षेत्र की जनता की खुशहाली और विकास कार्यों के लिये लगातार प्रगतिशील है।
साल 2008 में तत्कालीन प्रधान की असमायिक मृत्यु के पश्चात क्षेत्र में उपचुनाव हुए थे। तब पहली बार महेंद्र चौधरी चुनाव मैदान में आये। पहली बार में ही जनता का उन्हें आशीर्वाद मिला।तब से लगातार अपने क्षेत्र में महेंद्र चौधरी प्रधान के पद पर है।इस दौरान इस क्षेत्र में प्रधान के द्वारा कई विकास कार्य किये गए। महेंद्र चौधरी का कहना है कि जब वो प्रधान चुने गए तो उनके क्षेत्र में पानी की बड़ी समस्या थी जिसके लिए उन्होंने पानी की टंकी का निर्माण कराया।जिससे लोगो को स्वछ पानी मिल सके।अपने क्षेत्र में 200 से ज्यादा पात्र लोगो कर लिए शौचायल का निर्माण कराया ।साथ ही जरूरतमंदों को आवास भी मुहैया कराया है ।
पंचायत भवन को लेकर लोगों में नाराज़गी
पंचायत भवन को लेकर महेंद्र चौधरी पर आरोप भी लगे है ।लोगों का आरोप रहा है कि पंचायत भवन के निर्माण में लोगो की जमीन छीनी गई ।इसके बारे में जब महेंद्र चौधरी से पूछ गया तो उन्होंने बताया कि वो सरकारी जमीन थी जिसपर काफी समय से लोगों ने कब्जा कर रखा था जिसे बाद में खाली करवाकर वहा पर पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।
पंचायत चुनाव को लेकर महेंद्र चौधरी का कहना है कि मैंने हमेशा से क्षेत्र की जनता के लिए कार्य किया है। कोरोना महामारी के दौरान जनता का पूरा ख्याल रखा है अपने क्षेत्र में करीब 14 हज़ार मास्क और घर घर जाकर लोगो के घरों को सेनिटाइजर भी कराया गया है ।जरूरतमंदों को इस दौरान राशन किट भी मुहैया कराई गई है ।जनता की मूलभूत सुबिधाओं पानी,खड़ंजा,नाली हर जरूरत को पूरा किया है और जनता विकास को देखते हु इस बार भी हमे जरूर मौका देगी ।
बताए चले कि इस ग्राम पंचायत से इस बार कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। 29 अप्रेल को यहां पर पंचायत चुनाव होंगे। और दो मई को नतीज़े आएंगे।