अयोध्या:- 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अयोध्या जनपद में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया।जिसमे जनपद की सैकड़ो महिलाओं ने सहभागिता की।
लीलावती कुशवाहा ने सरकार पर साधा निशाना
पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की महिला महासभा की प्रदेश अध्ययन लीलावती कुशवाहा ने कहा कि इस सरकार में जनता महंगाई से परेशान है इसलिए जनता 2022 में एक बार फिर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही है।उसी का नतीजा है कि इस महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में गांव गांव से निकलकर बड़ी तादात में महिलाए यहाँ पहुची है।साथ ही उन्होंने कहा कि इस सरकार में बेटियों के साथ बहुत अन्याय हुआ है आज बेटियां घर बैठ गई है उनकी शिक्षा की भी सरकार के पास कोई व्यवस्था नही है। समाजवादी पार्टी की सरकार में सभी को इज्जत और सम्मान मिला है इसलिए एक बार फिर सभी चाह रही है कि प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बने।
1090 बनी महिलाओं कर लिए मददगार
अयोध्या के विकास को लेकर भी लीलावती कुशवाहा ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अयोध्या में सरकार ने अभी तक कोई विकास कार्य नहीं किया है सरकार ने सिर्फ ढिंढोरा पीटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर कार्य किया है महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 की शुरुआत कर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की महिलाओं को बिना कही गए सर्फ एक फोन के माध्यम से सुरक्षा मुहैया कराई थी ।