अयोध्या की सरयू नदी में डूबते व्यक्ति के रेस्क्यू का एक लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया।जिसमें SDRF की टीम ने डूबते हुए किशोर को सरयू नदी से सकुशल निकाल लिया। जानकारी में पता चला है कि किशोर अपने परिवार के साथ अयोध्या आया था जहाँ पर सरयू स्नान के दौरान वह गहरे पानी मे डूबने लगा।जिसके बाद SDRF की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सरयू में कूदकर युवक की जान बचाई।
बताया जाता है कि युवक का नाम आदित्य है जो अयोध्या से सटे बस्ती जिले से यहाँ अपने परिवार के साथ दर्शन करने आया था । जहाँ पर सरयू स्नान के दौरान ये हादसा हो गया।बहरहाल SDRF टीम की मुस्तैदी की वज़ह से आज एक परिवार की खुशियां उजड़ने से बच गई।और परिवार ने अपने बच्चे को शकुशल पाकर न केवल उनकी तारीफ की बल्कि उनका धन्यवाद भी किया।