राजधानी लखनऊ में आज विधानसभा के सामने एक दरोगा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दरोगा निर्मल चौबे की ड्यूटी विधानसभा में लगी थी। इसी दौरान उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से विधानसभा के गेट नंबर सात के सामने पार्किंग में खुद को गोली मर ली।
निर्मल चौबे 1987-88 बैच के प्रोमटेड दरोगा है। उनकी वर्तमान तैनाती लखनऊ के बंथरा थाने में थी। अक्सर उनकी ड्यूटी विधानसभा में लगती थी। और आज भी वो ड्यूटी पर थे, इसी दौरान उन्होंने ये कदम उठाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर डॉक्टरों ने उहे मृत घोषित कर दिया।निर्मल चौबे मूल रूप से बनारस के रहने वाले थे।
खुदखुशी से पहले योगी के नाम लिखा था पत्र
इस पूरे मामले को लेकर लखनऊ के पुलिस पुलिस कमिश्नर का कहना है कि मौके पर दरोगा निर्मल चौबे के पास से सुसाइड नोट मिला है ,जिसमे उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि योगी जी मेरे बच्चो का ख्याल रखना साथ ही लिखा है कि वो अपनी बीमारी से काफी ज्यादा परेशान थे। जिसकी वजह उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।
बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमास्टम के लिए दिया है। वही मौके से उनकी सर्विस रिवाल्वर भी पुलिस ने बरामद कर ली है जिससे निर्मल चौबे ने खुद को गोली मारी। थी