पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गई है। जिसके बाद बंगाल में चुनाव से पहले एक अलग ही घमासान देखने को मिला है ।जहां एक तरफ ममता इसे साजिश बता रही है और कह रही है कि उनके ऊपर हमला हुआ है, तो वही भाजपा और दूसरी पार्टिया इसे ममता का सहानुभूति बटोरने का नाटक बात रही है ।
बुधवार को ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में थी ।इसी दौरान वह घायल हो गई।जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों का कहना है कि उनके पैर में सूजन है ।इस घटना के बाद ममता ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर हमला किया गया है इसमें किसी की साज़िश है। ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में जब वह गाड़ी में थी तभी कुछ लोगो ने उनके साथ धक्का मुक्की की थी। हमलावर 4 -5 लोग थे जिन्होंने गाड़ी बंद कर ली थी। इस घटना में उन्हें काफी छोटे चोटे आई है। साथ ही ममता ने कहा कि उस समय जब ये घटना हुई तो उनके साथ पुलिस का कोई जवान नहीं था।
ममता बयान के बाद सियासी बयानबाज़ी जारी
ममता के इस बयान के बाद बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी ममता बनर्जी पर हमलावर हो गई है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसे ममता का सियासी पाखंड बताया है ।उन्होंने कहा कि सहानुभूति बटोरने का ममता ये सियासी ड्रामा है।और चुनाव से पहले ये उनकी नौटंकी है।साथ ही रंजन ने कहा कि ममता सिर्फ मुख्यमंत्री ही नही है। वो प्रदेश की पुलिस मंत्री भी है,क्या आप ये बात मान सकते है कि पुलिस मंत्री के साथ कोई पुलिस ने रहे?
वही ममता के इन आरोपों पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि ममता का ये सियासी नाटक है ।साथ ही उन्होंने कहा कि ममता चुनाव में हार को देखते हुए सहानुभूति बटोरने के लिए ये सब नाटक कर रही है ।
जबकि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि क्या बंगाल तालिबान है ? जिसने ममता के काफ़िले पर हमला कर दिया है ।साथ ही उन्होंने भी कहा कि ममता के साथ भारी पुलिस बल होता है ।इसके अलावा चार आईपीएस उनके सुरक्षा के प्रभारी बनाये गए है ।ऐसे में कैसे कोई उनपर हमला कर सकता है ,और हमलावर भी कही नज़र नही आये ।ममता ने सहानुभूति के लिए ये सब नाटक किया है ।
वहीं निर्वाचन आयोग ने इस पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है और मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रचार के दौरान ममता बनर्जी को लगी चोट की घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है।