अयोध्या:- 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने तीन दिवसीय उत्तरप्रदेश के दौरे पर है।इसी दौरे के दौरान ओवैसी आज राम नगरी अयोध्या के रुदौली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां पर उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
बाबा जी ने सिर्फ नाम बदलने का किया है काम
ओवैसी ने कहा कि विकास के नाम पर योगी जी ने सिर्फ नाम बदलने का काम किया है। उत्तर प्रदेश का मुसलमान आज लाचार है। यूपी में सबको हिस्सा मिला लेकिन मुसलमानों को उनका हिस्सा नहीं मिला। सेकुलरिज्म के नाम पर प्रदेश के मुसलमानों को ठगा गया है।
2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ओवैसी ने कहा कि यह 2017 वाली मजलिस नहीं है। अब हमारा संगठन मजबूत है और हमारी पहली कोशिश है कि यूपी जो बड़ा प्रदेश है यहां से हमारी मुस्लिम लीडरशिप की शुरुआत हो।
अखिलेश और माया से बात होगी लेकिन बराबरी की
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि अखिलेश सरकार में हमेशा मुसलमानों को डराने की बात की है। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी को यादवो की पार्टी बताया। गठबंधन की बात को लेकर ओवैसी ने कहा कि अखिलेश और मायावती से बात होगी लेकिन बराबरी की बात होगी और हिस्सेदारी की बात होगी।
बताया रूदौली की हालत खराब
इस दौरान उन्होंने रुदौली विधानसभा का जिक्र भी किया और कहा कि रुदौली में हमें मजलिस का विधायक बनाना है। रुदौली में हो रहे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि अगर बाबा से पूछोगे यह क्यों नहीं बना तो बाबा बोलेंगे इसका नाम बदल दो। रुदौली में कम्युनिटी सेंटर के हालात खराब है, पाइप लाइन के लिए रोड खुदे पड़े हैं, लेकिन बाबा नाम बदलने में पड़े हैं।
पोस्टर को लेकर उठे अयोध्या फैजाबाद मसले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अयोध्या भी भारत में है और फैजाबाद भी भारत में है।फिर फैजाबाद नाम से सरकार को जलन क्यों ? जबकि यहां तो अशफाक उल्ला खान को फांसी दी गई।