देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर कई राज्य की सरकारों ने अपने यहां लॉक डाउन लगा दिया है। जिससे एक बार फिर सड़कों पर लाखों की संख्या में प्रवासी नजर आने लगे है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से प्रवासी मजदूरों के खातों में पैसे डालने की अपील की है।
राहुलगांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि “प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपय डाले”। साथ ही राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहां कि कोरोना फ़ैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक कदम उठाएगी?
कोरोना हो रहा है बेकाबू
पिछले वर्ष जब देश में लॉक डाउन लगाया गया था तब लाखों प्रवासी मजदूर पैदल ही दिल्ली मुंबई जैसे शहरों से अपने घर की ओर निकल पड़े थे। जिसमें रास्ते में काफी लोगों की मृत्यु भी हो गई थी। इस वर्ष भी जब एक बार दोबारा से कोरोना ने दस्तक दी तो हालात कुछ वैसे ही बनते नजर आ रहे हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की वजह से अस्पतालों में बेड की कमी पड़ गई है। तो वहीं लोगों को ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रही है तो कहीं टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। इन तमाम परेशानियों से निपटने के लिए कई राज्य सरकारों ने अपने यहां लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। लॉक डाउन के बाद एक बार फिर से लोगों का पलायन शुरू हो गया है।
इस बार भी स्थिति कुछ ऐसी ही है। बीते दिन जब दिल्ली सरकार ने अपने यहाँ लॉक डाउन की घोषणा की तब केजरीवाल ने जनता से अपील भी की थी कि किसी को कही जाने की जरुरत नहीं। ये एक छोटा सा लॉक डाउन है। लेकिन उसी साम से लोगो का पलायन शुरू हो गया है। लोगो के चेहरे पर ये दर है कि पिछली बार की तरह कही इस बार भी हम बाहर ही फस न जाये। इसलिए साम से दिल्ली के आनंद विहार में लोगो की काफी ज़्यादा भीड़ देखी जा रही है।