पश्चिम बंगाल : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करेंगें। पीएम मोदी की यह रैली कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित होगी। इस रैली में बंगाल से जुड़े बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। आज की रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी रैली में शामिल हो सकते हैं।
चुनाव आयोग का एलान
तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी में कुल 2.7 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार केंद शासित प्रदेशों में कुल 824 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 8 चरणों में होंगे। राज्य में 27 मार्च को पहला और 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होगा।
मिथुन चक्रवर्ती होंगे रैली में शामिल
चुनाव आयोग की ओर से घोषणा के बाद यह पहला सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिसका आगाज़ खुद पीएम मोदी करेंगें। इस चुनावी रैली में हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हो सकते हैं। कई नेताओं द्वारा ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती साल 2014 में राज्य सभा सांसद रह चुके हैं।
यदि मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल होते हैं, तो, यह देखना रोचक होगा क्या मिथुन चक्रवर्ती बंगाल में बीजेपी का परचम लहरा पाएंगे ? जानने के लिए पढ़ते रहिए…