प्रधानमंत्री के जीवन से प्रेरित एक और फिल्म बनने जा रही है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा , भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक और फिल्म बनने जा रही है। पी एम मोदी के जीवन पर आधारित ये फिल्म का निर्देशन साउथ इंडयन यानी टॉलीवुड फिल्मों के निर्देश मिलन भौमिक करेंगे।
फिल्म निर्देशक मिलन बौमिक ने कहा कि यह फिल्म की कहानी के दो हिस्से होंगे, एक में नरेंद्र नाथ दत्त के रूप में स्वामी विवेकानंद के कार्य और जीवन को दर्शाया जाएगा जबकि दूसरे हिस्से में नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को दिखाया जाएगा। मिलन भौमिक ने बताया की प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित ये फिल्म का शीर्षक ‘एक और नरेन’ होगा । जिसमे मुख्य भूमिका में गजेंद्र चौहान नजर आएंगे। गजेंद्र चौहान टीवी जगत के मशहूर कलाकार रह चुके हैं। उन्होंने बी आर की महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभाई थी। अभिनेता गजेंद्र चौहान ने बातचीत में बताया की वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले २० वर्षों से निजी तौर पर जानते हैं। उन्होंने कहा कि एक कलाकार के लिए ऎसी शख्सियत का किरदार निभाना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। बताते चलें, इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक और फिल्म बन चुकी है जिसका शीर्षक ‘पी एम मोदी’ था , जिसमे मुख्य भूमिका में विवेक ओबेॉय नजर आए थे।