अयोध्या:- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह(राजा भैया) 31 अगस्त को अपने अयोध्या दौरे पर पहुँच रहे है।यहां से रघुराज प्रताप सिंह 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अयोध्या से जनसेवा संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे।साथ ही अयोध्या में हनुमानगढ़ी एवं रामलला के दर्शन भी करेंगे।
पूरे यूपी का करेंगे दौरा
इस दौरान जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के रास्ट्रीय महासचिव के एन ओझा ने एक पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना है।साथ साथ अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को प्रोत्साहित करना है।साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारे नेता जहाँ भी जाते है वहां वहां लोगो मे एनर्जी क्रिएट होती है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक हम पार्टी की नीतियों को पहुंचना चाहते हैं जिसके लिए तमाम बुकलेट्स भी छपाई जा रही है और पार्टी के लीडर्स भी जनता के बीच पहुचेंगे।
2022 विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेगी लेकिन किस सीट से कौन होगा इसका निर्णय रास्ट्रीय अध्यक्ष जी ही तय करेंगे।
अयोध्या दौरा रहेगा काफ़ी अहम
राजा भैया का ये अयोध्या दौरा काफी अहम माना जा रहा है।क्योंकि इस बार चुनाव में सभी राजनैतिक दलों की नज़र रामनगरी अयोध्या पर है।जहां बहुजन समाजपार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने अपने ब्रह्मण सम्मेलन की शुरुआत अयोध्या से की थी तो वही भारतीय जनता पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी सहित तमाम राजनैतिक पार्टियों के बड़े बड़े नेता अयोध्या का दौरा कर रहे है।