लखनऊः कोरोना महामारी के दौरान भारतीय रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेन शुरू की गई थी। जिनका किराया भी थोड़ा ज्यादा था, लेकिन सुविधाओं के लिहाज से यह ट्रेन काफी सही थी।
अब दोबारा स्थिति सामान्य होने के बाद भारतीय रेलवे की तरफ से शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया कि महामारी के दौरान जो भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई थी। जिन्हें विशेष ट्रेन का ज्यादा दिया गया था उन्हें तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों को पहले की तरह किराया देना होगा अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
रेलवे बोर्ड की तरफ से जोनल रेलवे को पत्र लिखकर यह जानकारी दी गई, जिसमें कहा गया कि नियमित सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन पहले की तरह अपनी समय सारणी के हिसाब से चलेंगे और उन्हें पुराने नंबर पर ही बहाल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही महामारी के पहले जिस तरह से लोगों से अलग-अलग श्रेणियों के लिए किराया लिया जाता है। उसी दर पर अब किराया वसूला जाएगा।
हालांकि महामारी का खतरा ध्यान में रखते हुए अभी भी ट्रेन में मिलने वाला बेडरोल और खानपान की सुविधा अभी बहाल नहीं की गई है। सभी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अभी भी किया जाएगा।