अयोध्या:- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में मौजूदा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर तहसील में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में छुट्टा जानवरों के चलते किसानों की फसलें नष्ट हो रही है, लेकिन प्रदेश सरकार इस महत्वपूर्ण समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
हाशिये पर चल रही है प्रदेश की कानून व्यवस्था
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जिले में किसान प्रदेश सरकार से बेहद खफा हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं । इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से हाशिए पर चली गई है ।अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ दिखाई नहीं देता ।
महंगाई की मार से जनता परेशान
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ जुट जाना होगा। एक बार अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बन गई तो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनने से कोई रोक नहीं सकता। महंगाई की मार को लेकर अवधेश प्रसाद ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। हर जरूरी चीज का दाम बढ़ाकर सरकार ने प्रदेशवासियों को बदहाली की कगार पर खड़ा कर दिया है। आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर कर उसकी असलियत लोगों को बताएगी और आने वाला समय समाजवादी पार्टी का ही है ।
धरने में शामिल हुए तमाम सपा कार्यकर्ता
इस दौरान पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने महंगाई खराब कानून व्यवस्था व किसानों की दयनीय स्थिति को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया ।इस दौरान बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।