लखनऊ-: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Tokyo Olympic में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सौगात देने का ऐलान किया है, नए आदेश में कहा गया है कि ऐसे सभी प्रतिभागी जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और वह ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग करेंगे, उन्हें यूपी सरकार आर्थिक सहायता के तौर पर प्रोत्साहन राशि मुहैय्या करवाएगी.
गोल्ड जीतने पर मिलेंगे करोड़
टोक्यो ओलंपिक में यूपी का अगर कोई खिलाड़ी गोल्ड जीतकर लाता है, तो उसे 6 करोड रुपए उत्तर प्रदेश सरकार देगी. वहीं सिल्वर मेडल पाने वाले को चार करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को ₹2 करोड़ मिलेंगे. यह पुरस्कार राशि एकल खेलों में शामिल हुए खिलाड़ियों को दी जाएगी. वहीं प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को भी 10-10 लाख रुपए प्रदेश सरकार की तरफ से दिया जाएगा.
यूपी के 10 खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में
इस बार टोक्यो ओलंपिक में उत्तर प्रदेश से 10 खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं जापान में इसका आयोजन 23 जुलाई से शुरू होगा जो 8 अगस्त तक चलेगा इसमें यूपी के 5 खिलाड़ी मेरठ से हैं तीन खिलाड़ी बुलंदशहर से एक खिलाड़ी चंदौली से और वाराणसी से एक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें प्रियंका गोस्वामी, अन्नू रानी, सीमा पूनिया, सौरव चौधरी, सतीश कुमार, वंदना कटारिया, अरविंद सिंह, मेराज अहमद खान, शिवपाल सिंह, ललित उपाध्याय शामिल हैं.