लखनऊ: यूपी भाजपा के सांसद और विधायकों से संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मुलाकात जारी है। लखनऊ में यह बैठक का दूसरा दिन है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में बंगाल चुनाव का भी उदाहरण दिया गया।
बंगाल चुनाव से सबक की जरूरत
संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने यूपी भाजपा के नेताओं को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव से हमें सबक लेने की जरूरत है। जो गलतियां वहां हुई हैं, वह उत्तर प्रदेश चुनाव में नहीं होनी चाहिए। हमें यह चुनाव हर हाल में जीतना है। उत्तर प्रदेश के वोटर्स को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा बूथ मैनेजमेंट को लेकर भी बातचीत हुई।
बता दें कि भाजपा बंगाल विधानसभा चुनाव में जहां सरकार बनाने की उम्मीद में थी। वहीं 100 से कम सीटें जीतकर उन्हें संतुष्टि करनी पड़ी। हालांकि यह भी अच्छी बढ़त रही, लेकिन उम्मीद के हिसाब से काफी कम परिणाम हासिल हुए। मंगलवार की बैठक में बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक बीजेपी नेता प्रियंका रावत भी मौजूद हैं। इस दौरान जिले से आए कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की जा रही है। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलने का मुख्य उद्देश्य जिला पंचायत चुनाव के लिए पार्टी की जमीन को मजबूत करना है।