Salman Khan को मुंबई पुलिस ने गन रखने का लाइसेंस दे दिया है। बता दें
images-source-google
Bollywood अभिनेता Salman khan को जान से मारने की धमकी मिली थी।
images-source-google
इसके बाद सलमान खान के सुरक्षा कर्मियो को पार्क में सुबह के समय एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी।
images-source-google
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसमें लिखा था कि उनका सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल हो जाएगा।
images-source-google
जिसके बाद सलमान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था और अब गन का लाइसेंस दे दिया गया है।
images-source-google
धमकी मिलने के बाद सलमान खान ने अपनी और परिवार की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी थी।
images-source-google
उसी समय salman khan ने सेल्फ प्रोटेक्शन के लिया गन लाइसेंस के लिए मुंबई पुलिस से आवेदन किया था।
images-source-google
उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें गन लाइसेंस देने के आवेदन को स्वीकार किया गया।
images-source-google
आपको बता दें इससे पहले भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को वर्ष 2018 में धमकी दी थी।
images-source-google
पुलिस रिमांड में बिश्नोई ने यह खुलासा किया है, उसने वर्ष 2018 में सलमान खान की हत्या के लिए पूरी तैयारी की थी।
images-source-google
उसके लिए उसने बाहर से खास राइफल भी खरीदी थी, जिसके लिए 4 लाख रुपये का भुगतान भी किया था।
images-source-google