प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने पहनावे, अंदाज और लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहते हैं। लॉकडाउन लगने के बाद जहां पूरा देश ठप हो गया। उस वक्त भी कोरोनावायरस से बचने के लिए प्रयासों में प्रधानमंत्री सबसे आगे रहे। उन्होंने लगातार प्रशासन और जनता से संवाद किया। इसके साथ ही मुख्य सेवा में लगे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों का धन्यवाद भी अदा किया। इन सबके बीच उनका नया लुक भी चर्चा में रहा, लोगों ने प्रधानमंत्री की मूछें और लंबी दाढ़ी को खूब शेयर किया। उनकी तरह-तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
लोगों को भा रहा नया अंदाज
बड़ी दाढ़ी और मूछों के साथ प्रधानमंत्री और मजबूत एवं सशक्त भूमिका अदा कर रहे हैं। उनके नए लुक पर लोगों ने खूब कलाकारी भी दिखानी शुरू कर दी। अलग-अलग तरह के फोटोशॉप और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से सोशल मीडिया एक्टिव रहा। इसके साथ लॉकडाउन के समय मोदी के द्वारा मास्क के स्थान पर एक अंगोछा इस्तेमाल किया गया। लोगों ने बाजार में उसी तरह के कपड़े की खोज करनी शुरू की। दुकानों पर इनकी डिमांड बढ़ गई और यह भी लोकप्रिय हो गया।
कोरोना से जंग में बेहतर कदम
सबके बीच भारत में समय रहते हैं मार्च में ही लॉकडाउन लगाकर अपनी सतर्कता दिखाई। हालांकि अर्थव्यवस्था और अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे स्थिति को परिवर्तित भी किया जा रहा है। अभी टेस्टिंग स्पीड को भी काफी बढ़ा दिया गया है। अकेले यूपी में ही 100000 से अधिक टेस्ट करके नया रिकॉर्ड बन रहा है। लेकिन हर दिन 48-49 हजार नए मामलों का आना चिंता का कारण बनता जा रहा है। कोरोना का कुल आंकड़ा 15 लाख के करीब पहुंच रहा है। वहीं 10 लाख के आसपास लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। अभी तक 9,52,743 लोग पूरी तरह से ठीक हो गये हैं।